Posts

अररिया: कुख्यात बिखरू पासवान की बहू की हत्या दहशत

नरपतगंज प्रखंड के मधुरा पश्चिम पंचायत स्थित वार्ड संख्या चार में कुख्यात अपराधी बिखरू पासवान के पुतोहु( बहू) 30 वर्षीय कविता देवी की घर में ही गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद मधुरा पश्चिम पंचायत में दहशत का माहौल है जिससे ग्रामीण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। फुलकाहा पुलिस भी नहीं सोच पा रही है कि अनुसंधान कहां से और कैसे शुरू करें। इस बाबत सूत्रों ने बताया कि मृतका के पिता भुवन पासवान ने पुलिस को बताया कि उनके दामाद ने घटना के बाद मोबाइल पर बताया है कि कविता चापाकल से पानी भरने के दौरान फिसल गई जिससे उसकी मौत हो गई है। हालांकि पुलिस के मुताबिक मृतिका के पति पंकज पासवान का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। वहीं उसके दो भाई, मनोज पासवान एवं सनोज पासवान के ऊपर कई आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की प्राथमिकी दर्ज है। डेढ़ दशक पूर्व बिखरू पासवान का भारत -नेपाल सीमा क्षेत्र में दबदबा था। वह आपराधिक गिरोह का सरगना हुआ करता था। उसकी तूती बिहार के कई जिलों समेत नेपाल में भी बोलती थी। वह लूट, हत्या एवं डकैती जैसे घटना को अंजाम देता था। ऐसे ही मामले में नेपाल जेल में दो वर्ष से बंद है। भौंह में लगी

मधुबनी: जयनगर में शहीद एक्सप्रेस की जनरल बोगी में लगी आग, विभाग में मचा हड़कंप

अमृतसर से शहीद एक्सप्रेस ट्रेन मधुबनी के जयनगर रेलवे स्टेशन पर आकर लगी थी। ट्रेन शंटिंग के लिए तैयार थी। अचानक जनरल बोगी में आग की लपट उठने लगी। वाकये को देख किसी अनहोनी की आशंका से लोग सहम गये। जयनगर रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर रेलवे के अधिकारी व सुरक्षाकर्मी भी पहुंच गये। जांच में पता चला कि बोगी की एक सीट पूरी तरह जल गई है। यह किसी यात्री की लापरवाही का परिणाम है। दरअसल जयनगर रेलवे स्टेशन की प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर खड़ी शहीद एक्सप्रेस की एक अनारक्षित बाॅगी में शनिवार अपराह्न अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी व अन्य लोग पहुंचे। सीडब्लूएस रामकुमार राय के नेतृत्व में कैरेज के स्टाफ भी मौके पर पहुंचे। उन लोगों ने त्वरित कार्रवाई कर आग पर काबू पाया। उक्त बाॅगी की एक सीट पूरी तरह जल गई थी। बाद में कैरेज कर्मियों ने उसकी तत्काल मरम्मत की।  सीडब्लूएस ने बताया कि गाड़ी नं. 14650 शहीद एक्सप्रेस शुक्रवार की रात अमृतसर से जयनगर पहुंची थी। गाड़ी को प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर शंटिंग हेतु लगा दिया गया। गाड़ी के सभी डब्बों को लाॅक कर दिया गय

पूर्वी चम्पारण: मोतिहारी: बच्चों को कहां पता था कि झोला में बम है, खेलने के दौरान हुआ ब्लास्ट, मचा कोहराम

बच्चों को कहां पता था कि जिस लावारिस झोले को वे खोल रहे हैं, उसमें बम है। बच्चा ने जब झोला खोला तो उसमें रखे बम ब्लास्ट कर गया। इसमें चार बच्चे जख्मी हो गये। घटना पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थानाक्षेत्र के डुमरा चौक से सटे सरेह में हुई। शनिवार को हुए बम ब्लास्ट की इस घटना में घायल हुए सभी चारों बच्चे इसी इलाके के हैं। सभी बच्चे वहां बकरी चराने के लिए पहुंचे थे।  जानकारी के अनुसार बच्चों को पुआल के ढेर में एक झोला मिला। बच्‍चों को नहीं पता था कि झोले में बम रखा हुआ है। सो, झोले को लेकर वे खेलने लगे। इसी बीच बम ब्लास्ट हो गया। घटना की सूचना मिलते ही लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। घायल बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी ले जाया गया।  वहीं सूचना के बाद काफी देर तक पुलिस के नहीं पहुंचने पर नाराज लोगों ने एनएच -28 को जाम कर दिया। बाद में पुलिस पहुंची और मामले में त्वरित कार्रवाई करने के आश्वासन पर जाम को हटाया। घायलों में खजुरिया निवासी सुकई राम की पुत्री गीता कुमारी (10), पुत्र सूरज कुमार (08), मुन्ना राम का पुत्र मुनटुन कुमार (10) और सुरेश राम का पुत्र सोनू (15) शामिल हैं।

गया: ज्ञान व मोक्ष की भूमि पर प्रधानमंत्री से मिलने के लिए आतुर रहे भाजपाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मोक्ष और ज्ञान की भूमि गया से होकर झारखंड के डालटनगंज गए। डालटनगंज से वापस गया आकर वे पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गए। उनके आगमन और प्रस्थान के दौरान हवाईअड्डा पर स्वागत के लिए भाजपा नेता आतुर रहे। हवाईअड्डा के दायरे में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था। प्रधानमंत्री उत्तरी कोयल नहर परियोजना का शिलान्यास करने पहुंचे थे। उनका विमान गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर उतरा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह सहित 46 नेता गुलाब का फूल देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किए। प्रधानमंत्री सभी से मिले और अपने-अपने काम में लगने को कहकर डालटनगंज जाने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर में सवार हो गए। दोपहर बाद प्रधानमंत्री डालटनगंज से गया लौटे। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने उन्हें काष्ठ का स्तूप भेंट किया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने महाबोधि मंदिर का कॉफी टेबल बुक भेंट किया। उसके तत्काल बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गए। एक झलक की हसरत में : एयरपोर्ट

मुजफ्फरपुर: पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड : शहाबुद्दीन की पेशी, MP-MLA के कोर्ट में सुनवाई शुरू

सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की सुनवाई अब माननीयों (एमपी, एमएलए व एमएलसी) के लिए गठित एडीजे-11 मनोज कुमार के विशेष कोर्ट में शुरू हुई। मामले में पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के आरोपित होने के कारण इस मामले को उक्त कोर्ट में स्थानांतरित किया गया है। इससे पहले मामले की सुनवाई एडीजे-9 के कोर्ट में चल रही थी।  इससे पहले भी इस मामले को सुनवाई के लिए पटना में राज्य स्तर पर माननीयों के मामले की सुनवाई के लिए गठित परशुराम सिंह यादव के विशेष कोर्ट में स्थानांतरित किया गया था। तब आरोपितों की ओर से एक विरोध अर्जी दाखिल की गई थी। इस अर्जी की सुनवाई के बाद कुछ माह पहले इसे मुजफ्फरपुर वापस भेज दिया गया था। तब से इस मामले की सुनवाई एडीजे-9 वीरेंद्र कुमार के कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। कोर्ट में हुई पेशी न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद शहाबुद्दीन व भागलपुर जेल में बंद अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की वीडियो कांफ्रेंसिंग से विशेष कोर्ट में पेशी कराई गई। वहीं मुजफ्फरपुर जेल में बंद अन्य छह आरोपितों की कोर्ट में लाकर पेशी कराई गई। कोर्ट ने सभी की न्यायिक हिरासत की अवधि 29

मुजफ्फरपुर: बालिका गृह में अश्लील गानों पर कराते डांस, नशे की सूई देकर किया जाता था गंदा काम

बालिका गृह यौन हिंसा मामले में सीबीआइ ने मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर सहित 21 आरोपितों के विरुद्ध विशेष पॉक्सो कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में सभी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लड़कियों को गंदे भोजपुरी गानों पर डांस कराया जाता था। उन्हें नशे की सूई और दवा देकर सुला दिया जाता था। सोई अवस्था में उनके साथ गलत काम किया जाता था। इनके विरुद्ध दाखिल की गई चार्जशीट ब्रजेश ठाकुर, इंदू कुमारी, मीनू देवी, मंजू देवी, चंदा देवी, नेहा कुमारी, हेमा मसीह, किरण कुमारी, रवि कुमार रोशन, विकास कुमार, दिलीप कुमार वर्मा, विजय कुमार तिवारी, गुड्डू कुमार पटेल उर्फ गुड्डू, कृष्ण कुमार राम उर्फ कृष्णा, रोजी रानी, रामानुज ठाकुर उर्फ मामू, रामाशंकर सिंह उर्फ मास्टर साहब उर्फ मास्टर जी, डॉ. अश्विनी उर्फ आसमनी, विक्की , साइस्ता परवीन उर्फ मधु व डॉ.प्रमीला। इन धाराओं में दाखिल की गई चार्जशीट सीबीआइ के एसपी देवेंद्र सिंह की ओर से पिछले 19 दिसंबर को विशेष पॉक्सो कोर्ट में सभी 21 आरोपितों के विरुद्ध दाखिल चार्जशीट दाखिल की गई थी। सभी को भादवि की धारा 323, 325, 341, 354, 376 सी व 34 एवं पॉक्सो एक्ट 2012 की धारा 04, 06,08,

पटना: बैंक में डिप्टी मैनेजर को दो हजार का नोट थमा 46 हजार उड़ा ले गया जालसाज

एसबीआइ की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति शाखा में शनिवार को घुसकर एक जालसाज ने कंकड़बाग निजी बैंक के डिप्टी मैनेजर से 46 हजार रुपये ठग लिए। बैंककर्मी को दो-दो हजार के दो नोट थमाकर उसके पास रखे दो-दो सौ के कुल 46 हजार ले लिए और दो मिनट में फरार हो गया। ठगी के शिकार बैंककर्मी ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल आरोपित की पहचान करने में जुटी है। घटना दोपहर करीब दो बजकर बीस मिनट की है। रामनगरी निवासी आदित्य कुमार कंकड़बाग में निजी बैंक के डिप्टी मैनेजर है। वह एसबीआइ बैंक में मैनेजर के कक्ष के बाहर सोफे पर बैठे थे। उनके साथ उनके एक और करीबी थे। बैंक से उन्होंने दो लाख रुपये निकाले थे और सोफे पर बैठकर गिन रहे थे। इसी बीच करीब तीस साल का एक आदमी आया। उसने आदित्य से कहा कि उसके पास दो-दो हजार के नोट के कुल पचास हजार रुपये हैं। मजदूरों को भुगतान करना है। ऐसे में दो-दो सौ के कुल 50 हजार रुपये दे देंगे तो उसका काम हो जाएगा। उन्हें लगा कि कोई जरूरतमंद है और दो-दो हजार के नोट से उनकी जेब का वजन भी कम हो जाएगा। यह सोचकर वे उसे 50 हजार रुपये के दो-दो सौ

भोजपुर का कुख्यात हीरो पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

Image
आरा : भोजपुर का मोस्ट वांटेड हीरो पुलिस मुठभेड़ में चतुर्भुज बराव गाव के पास मारा गया। उसका एक साथी अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आज भोजपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार को गुप्त सूचना मिली कि हीरो अपने साथियो के साथ पिरो के इलाके में किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। फिर क्या था भोजपुर पुलिस के जांबाज पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बिना समय गवाए अपनी टीम के साथ पिरो थाना के जितौरा के समीप हीरो की घेराबंदी कर दी। लेकिन अपने को घिरता देख हीरो ने पुलिस के ऊपर फॉयरिंग शुरू कर दिया और भाग निकला। उसके बाद पुलिस भी फायरिंग करते हुए उसके पीछे लग गई। इस क्रम में चतुर्भुज बराव गाव के पास  उसकी पुलिस से फिर भिड़ंत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने जबाबी कारवाई की और पुलिस की जवाबी करवाई में हीरो मारा गया। ईस पूरे मामले को खुद पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ऑपरेट कर रहे थे। दोनों तरफ से तकरीबन 20 राउण्ड फायरिंग हुई और इस मुठभेड़ में खुद भोजपुर एस पी को निशाना बनाकर हीरो ने फायरिंग की, लेकिन भोजपुर पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देकर उसके एक साथी को पकड़ लिया। पकड़ा गया शागिर्द यूपी का हिस्ट्रीशीटर

गरीबों तक तकनीकी शिक्षा लाने का भागीरथ प्रयास करते पटना के एक प्रोफेसर!

Image
अल्बर्ट आइंस्टीन ने एक बार कहा था "अगर आप आसानी से समझा नहीं सकते हैं, तो आप पर्याप्त रूप से समझ नहीं सकते हैं।"  बार-बार यह देखा गया है कि छात्रों को अक्सर उनके सामने पेश की गई अवधारणा को समझना कठिन होता है यदि यह अवधारणा विदेशी मानसिकता वाले लोगों के लिए विदेशी भाषा में लिखा गया हो तो कठिनाई और बढ़ जाती है। इस कठिनाई को दूर करने के लिए  और  चीजों को आसान बनाने के लिए अजीत सिंह, पटना वुमन कॉलेज के सहायक प्रोफेसर  ने बी-टेक / एम-टेक / एमसीए के छात्रों के लिए अपनी किताबें लिखने का फैसला किया। बक्सर के ग्रामीण परिवार से जुड़े अजीत कुमार सिंह कंप्यूटर विज्ञान के प्रख्यात शिक्षक हैं, जो विगत 20 वर्षों से पटना विश्वविद्यालय के अग्रणी महाविद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जिनसे शिक्षा प्राप्त कर अनेक विद्यार्थी देश विदेश में उच्च पदों पर पदासीन होते हुए अपना नाम रोशन कर रहे हैं।  अपने 20 वर्षों के कार्यकाल के दौरान उन्होंने यह महसूस किया कि जो छात्र ग्रामीण परिवार से संबंध रखते हैं उन्हें ना सिर्फ विदेशी लेखकों द्वारा लिखी हुई मह

अवधेश मंडल के मौत ने लाया बिहार में सियासी तूफान, तेजस्वी ने सृजन घोटाला को बताया इससे भी बड़ा…..

सृजन घोटाले में जदयू नेता के पिता और आरोपी कल्याण विभाग के नाजीर अवधेश मंडल की इलाज के दौरान मौत होने के बाद जांच टीम पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. नाजीर महेश मंडल सृजन घोटाले में गिरफ्तार हुआ था फिलहाल वह हिरासत में चल रहा था. महेश की मौत के बाद बिहार की राजनीति गर्म हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मौत पर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. सृजन घोटाले में गिरफ़्तार जदयू नेता के पिता व आरोपी नाज़िर महेश मंडल की देर रात जेल में विषम परिस्थितियों मे मौत. व्यापम से भी व्यापक है सृजन. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि सृजन महाघोटाले के अभियुक्त श्री मंडल की मौत रहस्य से भरा. श्री मंडल कई शीर्ष अभियुक्त नेताओं के नाम उजागर करते व्यापम के तर्ज पर साक्ष्य को मिटाने की शुरुआत शुरू हो गयी है. राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने अवधेश मंडल के मौत पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं उन्होंने ट्विट किया है. सृजन महाघोटाले में पहली मौत। 13 गिरफ़्तार उनमें से एक की मौत।मरने वाला भागलपुर में नीतीश की पार्टी के एक बहुत अमीर नेता का पिता था. इससे पहले लालू यादव ने सीएम नीतीश कु

कोन्हवां में रक्तदान शिविर लगा

गोपालगंज। नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवां मोड़ के समीप स्थित संत निरंकारी मंडल परिसर में रविवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में करीब दो सौ लोगों ने रक्तदान किया। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन संत निरंकारी समाज के वैशाली प्रचारक ने किया।