अररिया: कुख्यात बिखरू पासवान की बहू की हत्या दहशत

नरपतगंज प्रखंड के मधुरा पश्चिम पंचायत स्थित वार्ड संख्या चार में कुख्यात अपराधी बिखरू पासवान के पुतोहु( बहू) 30 वर्षीय कविता देवी की घर में ही गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद मधुरा पश्चिम पंचायत में दहशत का माहौल है जिससे ग्रामीण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। फुलकाहा पुलिस भी नहीं सोच पा रही है कि अनुसंधान कहां से और कैसे शुरू करें। इस बाबत सूत्रों ने बताया कि मृतका के पिता भुवन पासवान ने पुलिस को बताया कि उनके दामाद ने घटना के बाद मोबाइल पर बताया है कि कविता चापाकल से पानी भरने के दौरान फिसल गई जिससे उसकी मौत हो गई है। हालांकि पुलिस के मुताबिक मृतिका के पति पंकज पासवान का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। वहीं उसके दो भाई, मनोज पासवान एवं सनोज पासवान के ऊपर कई आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की प्राथमिकी दर्ज है। डेढ़ दशक पूर्व बिखरू पासवान का भारत -नेपाल सीमा क्षेत्र में दबदबा था। वह आपराधिक गिरोह का सरगना हुआ करता था। उसकी तूती बिहार के कई जिलों समेत नेपाल में भी बोलती थी। वह लूट, हत्या एवं डकैती जैसे घटना को अंजाम देता था। ऐसे ही मामले में नेपाल जेल में दो वर्ष से बंद है। भौंह में लगी गोली, गुमराह कर रहे चश्मदीद
-ताजा घटना के वक्त सनोज पासवान की पत्नी अनु देवी एवं सनोज की बहन पिंकी देवी मौजूद थीं किंतु उसने जो पुलिस को बताया उस पर पुलिस को भरोसा नहीं है। दोनों का कहना है कि कविता देवी चापाकल के निकट फिसल कर सिर के बल गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई । जबकि मृतका कविता के दाएं आंख के भौह पर गोली लगी हैं। शनिवार को छानबीन करने पहुंचे फुलकाहा थानाध्यक्ष शिवपूज कुमार एवं सअनि कपिलेश्वर साह के मुताबिक सुपौल जिले के बलुआ पंचायत के वार्ड संख्या सा निवासी मृतिका के पिता भुवन पासवान, मां निर्मला देवी, भाई संतोष कुमार पासवान भी घटना के बारे में कोई माकूल जवाब नहीं दे रहे हैं । मृतिका कविता की मौत से दो छोटे बच्चों के सिर से मां की ममता का छांव उठ चुका है। सनोज पासवान की मां जयमाला देवी पत्नी अन्नु देवी एवं बहन पिंकी देवी के अलावा घर के सभी पुरुष फरार हैं। गौरतलब है कि
इसी पंचायत में तीन वर्ष पूर्व आपराधिक प्रवृत्ति के बसंत पासवान की गोली मारकर हत्या के बाद शव को उसके घर के निकट हीं फेंक दिया गया था।

- पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पुलिस हत्या के कारणों के तह में पहुंचने की कोशिश में जुटी है।
-शिवपूज कुमार, थानाध्यक्ष फुलकाहा।

पुलिस कई बिंदुओं की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा । -मनोज कुमार डीएसपी फारबिसगंज।

Comments

Popular posts from this blog

मुजफ्फरपुर: पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड : शहाबुद्दीन की पेशी, MP-MLA के कोर्ट में सुनवाई शुरू

पटना: बैंक में डिप्टी मैनेजर को दो हजार का नोट थमा 46 हजार उड़ा ले गया जालसाज